Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सीएम नाम (Maharashtra New CM) को लेकर बवाल शांत नही है. बीते रोज रविवार को सतारा से मुंबई लौटे शिंदे (Ekanth Shinde) ने ये बयान देते हुए कहा था कि, जो पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) डिसीजन लेगें वो स्वीकार होगा. लेकिन, शिंदे के एक बयान ने इन दावों पर सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, शिंदे ने एक चैनल से बातचीत (Eknath Shinde Statement on CM Post) में कहा कि, जनता चाहती है कि, मैं ही मुख्यमंत्री बनूं.
#eknathshinde #MaharashtraCM #devendrafadnavis #mahayuti #cmshinde #Maharashtranews
~HT.318~PR.270~ED.105~GR.122~